मऊ। एक जमाने में मुलायम सिंह के सबसे खास रहे अमर सिंह अब मुलायम सिंह से अलग हो चुके हैं. खुद को समाजवादी के बजाय मुलायमवादी कहने वाले अमर सिंह और मुलायम सिंह की जोड़ी टूटने के बाद अमर सिंह अक्सर तल्ख बयान देते रहते हैं. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बार फिर मुलायम सिंह पर जमकर भड़ास निकाली है.
अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने मेरा इस्तेमाल राजनीतिक वेश्या के रूप में किया. अमर सिंह ने कहा कि मैंने उन्हें नहीं छोड़ा बल्कि उन्होंने मुझे छोड़ा है. अमर सिंह ने कहा, ‘मैं आज भी मुलायम सिंह को नहीं छोड़ता लेकिन मैंने उनका नहीं बल्कि मुलायम सिंह ने मेरा परित्याग किया है. उन्होंने मेरे साथ राजनीतिक वेश्या के रूप में व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश, रामगोपाल और आजम खान के नाराज होने के डर से मुलायम मुझे तीसरे दरवाजे से घर बुलाते थे.
अमर सिंह ने कहा, ‘आप कहते हैं कि मैं मुलायम सिंह के साथ था तब क्यों नहीं बोलता था? मैं तब भी बोलता था इसीलिए मुझे दो बार निकाला भी गया. अगर नहीं बोलता तो नहीं निकाला जाता. मैं बोलता था यही तो मेरा अपराध था. सच बहुत कड़वा होता है मैंने यह कभी नहीं बोला कि मुलायम सिंह भगवान हैं और हम उनकी मूर्ति लगाकर पूजा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-दलित समाज से जुड़े मामले में यूपी सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।