बीते कुछ दिनों में दलितों के ऊपर मुस्लिम समाज के द्वारा अत्याचार की खबरें सुर्खियों में आनी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले और महाराज गंज से आने वाली खबर चौंकाने वाली है। यूपी के देवरिया में बीते शनिवार दो सितंबर को दलित समाज के शिक्षक परशुराम भारती को महज इसलिए पीट कर मार डाला गया क्योंकि उन्होंने रास्ता रोके जाने का विरोध किया था।
घटना देवरिया जिले के थाना गौरी बाजार के नगरौली गांव की है। परशुराम भारती रात को बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इम्तियाज और उसका परिवार घर के सामने रास्ते में चारपाई और कुर्सी लगाकर बैठा था। इस बात पर परशुराम भारती ने विरोध किया। जिस पर इम्तियाज के घरवालों ने हमला कर दिया। परशुराम को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में दलित समाज की एक युवती ने भाजपा नेता पर रेप और पिता की हत्या का आरोप लगाया है। प्रदेश के महाराजगंज जिले में भाजपा नेता पर दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसके पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर आरोपी नेता को हिरासत में ले लिया है। आरोपी का नाम राही मासूम रजा है और वह भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।