ओडिशा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कृषि मंत्री दामोदर राउत को सरकार से बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्तगी का यह फरमान शुक्रवार 22 दिसंबर को आया. पहले राउत से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं करने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें बर्खास्त कर दिया.
अपने बयान में मुख्यमंत्री पटनायक का कहना था कि ‘किसी भी जाति, नस्ल या धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले किसी व्यक्ति को मैं सख्ती से नामंजूर करता हूं. असल में दामोदर राउत की बर्खास्तगी का फैसला इसलिए भी बड़ा है क्योंकि वह बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष भी हैं.
यह पूरा विवाद 17 दिसंबर को मल्कानगिरि में एक कार्यक्रम में राउत के दिए एक बयान से शुरू हुआ. इस दौरान ओडिसा के पारादीप से विधायक दामोदर राउत ने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से में कोई भी आदिवासी भीख नहीं मांगता, वहीं जगह-जगह पर ब्राह्मण भीख मांगते दिख जाते हैं. मंत्री के इस बयान के बाद ब्राह्मणों ने जमकर हंगामा काटा. जिसपर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने मंत्री को बर्खास्त कर दिया. ओडिशा में 9 फीसदी ब्राह्मण आबादी है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।