नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने देश में अपराध को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे सर्वाधिक मामले 2016 में उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं. वहीं दलितों के खिलाफ अपराध के मामले उन राज्यों में ज्यादा दर्ज किए गए हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं.
एनसीआरबी के आंकड़ों में बताया गया है कि देश में महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले 12.4 फीसदी बढ़े हैं. 2015 में बलात्कार के 34,651 मामले दर्ज हुए थे, जिसकी तुलना में 2016 में 38,947 मामले दर्ज हुए. इनमें मध्य प्रदेश में बलात्कार के सबसे ज्यादा 4,882 मामले सामने आए, वहीं उत्तर प्रदेश में बलात्कार के मामलों की संख्या 4,816 रही.
आंकड़ों के मुताबिक हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे सर्वाधिक मामले वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हत्या की घटनाएं सबसे ज्यादा हुईं. यहां हत्या की 4,889 घटनाएं हुईं, जो ऐसे कुल मामलों का 16.1 फीसदी है. वहीं मेट्रो शहरों में दिल्ली के हालात सबसे खराब हैं. दिल्ली 38.8 फीसदी क्राइम रेट के साथ पहले नंबर पर, दूसरे पर 8.9 फीसदी के साथ दूसरे और 7.7 फीसदी के साथ मुंबई तीसरे नंबर पर है.
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।