नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला कर देश का हजारों करोड़ रुपये गबन करने वाला नीरव मोदी मजे में है. उसे इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि देश में उसके घोटाले से हड़कंप मचा हुआ है. असल में नीरव मोदी ने कुछ ही दिन पहले ही अपने दो नए स्टोर्स खोले हैं.
ये स्टोर्स मकाऊ और कुआलालंपुर में खोले गए हैं. ये दोनों नए स्टोर्स नीरव मोदी ने खुद पर एफआईआर दर्ज होने के बाद खोले हैं, जिससे साफ है कि देश का पैसा लेकर भागा मोदी बिना किसी चिंता के देश के बाहर अपने बिजनेस को बढ़ाने में जुटा है. दूसरी ओर सीबीआई ने इंटरपोल के जरिए दुनिया के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया है. यानी देश से लेकर विदेश तक नीरव मोदी की तलाश जारी है. बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ एलओयू की मदद से बैंकों से लोन लेने का आरोप है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।