नई दिल्ली। तेज गेंदबाज आशीष नेहरा बुधवार को दिल्ली में अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेलेंगे. उन्होंने पहले ही एलान कर दिया था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के कोटला स्टेडियम में बुधवार को होने वाला टी 20 मैच उनका आखिरी मैच होगा. इस मैच के साथ ही नेहरा भारतीय गेंदबाजों में सबसे लंबे इंटरनेशनल करियर का रिकॉर्ड बना लेंगे. नेहरा से पहले घरेलू मैदान पर मैच खेलकर रिटायर होने का मौका सचिन तेंदुलकर (2013) को मिला था.
नेहरा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 18 साल, 8 महीने और 9 दिन तक चला. यानी उनका करियर कुल 6826 दिन का रहा. इस मामले में उन्होंने पूर्व स्पिनर एस वेंकटराघवन का रिकॉर्ड तोड़ा. वेंकटराघवन का करियर 6784 दिन का रहा था. तीसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं. उनका करिअर 6767 दिन का रहा है. नेहरा अपने क्रिकेट करियर में 7 कप्तानों के साथ खेले. इनमें मो. अजहरुद्दीन, गांगुली, द्रविड़, कुंबले, सहवाग, धोनी और विराट कोहली शामिल हैं.
आशीष नेहरा अपने साथी खिलाड़ियों के बीच अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2016 के वक्त आशीष नेहरा ने बताया था कि वो अब भी अपना पुराना नोकिया फोन इस्तेमाल करते हैं. फोन में मुझे दो ही चीज पता हैं- हरे बटन से फोन रिसीव होता है, लाल से कटना. उन्होंने फेसबुक, ट्विटर से भी दूर रहने और अखबार भी नहीं पढ़ने की बात कही थी. इसके बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई. फिर उन्होंने आईफोन खरीदा और वॉट्सएेप चलाना सीखा.
सीनियर खिलाड़ी नेहरा के सीधे-सादे स्वभाव की वजह से टीम के साथी उन्हें प्यार से नेहराजी बुलाते हैं. विराट कोहली और युवराज सिंह के तो नेहराजी खासे चहेते हैं. युवराज ने नेहरा को टीम का सबसे कंजूस, लेकिन सबसे प्यारा साथी बताया था. वहीं विराट ने कह दिया था कि जब उन्होंने नेहराजी को एक चैट शो में देखा, तभी खुद भी इस शो में आने का फैसला कर लिया.
भारतीय टीम बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में अगर क्लीन स्वीप कर लेती है तो भी वह नंबर-1 नहीं बन पाएगी. अभी भारतीय टीम 116 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. वहीं न्यूजीलैंड 125 अंकों के साथ टॉप पर है. भारतीय टीम टी 20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक पांच में एक मैच भी नहीं जीत सकी है. फिरोजशाह कोटला मैदान पर यह टीम इंडिया का अब तक का पहला टी20 मैच है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम यहां एक मैच खेल चुकी है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।