नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबादज आशीष नेहरा ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बुधवार को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मैच में 53 रनों से हराया. बारतीय टीम के लिए यह मैच कई मायनों मे खास रहा.
भारत ने 10 साल बाद कीवियों को पहले टी-20 मैच में हराया. इसके अलावा आशीष नेहरा पर भी क्रिकेट फैंस की नजरें लगी हुई थीं. उन्होंने मैच का पहला और आखिरी ओवर कराया. यही नहीं, आमतौर पर फील्डिंग में फिसड्डी माने जाने वाले नेहरा ने अपने आखिरी मैच में चुस्त फील्डिंग से टीम के युवा खिलाड़ियों, कप्तान और दर्शकों की तालियां भी बटोरीं.
देखें, नेहरा के कमाल का यह वीडियो-
How’s that for footy skills from our very own Nehraji? What do you make of that @YUVSTRONG12 😉 #INDvNZ pic.twitter.com/YaTeJk5d0t
— BCCI (@BCCI) November 1, 2017
यह मामला है कीवी टीम की बल्लेबाजी के 17वें ओवर का. बॉल जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी और कीवी खिलाड़ी के शॉट पर बॉल नेहरा के पास आई. नेहरा ने बिना झुके गेंद को अपने पैरों से रोक दिया. यही नहीं, जब नेहरा ने पैर से बॉल को रोका तो गेंद ऊपर उछली और उन्होंने अपने हाथों से गेंद को लपक लिया. युजवेंद्र चहल और कप्तान कोहली यह देखकर नेहरा के लिए तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक सके.
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम ने आशीष नेहरा को उनके विदाई मैच में जीत का तोहफा दिया. इस जीत के सथ ही भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय टीम को इस मैच में 53 रनों की बड़ी जीत मिली.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।