Saturday, February 22, 2025
HomeTop Newsयोगी के शपथग्रहण से पहले अखिलेश ने किया #Awesome कमेंट, जानकर रह...

योगी के शपथग्रहण से पहले अखिलेश ने किया #Awesome कमेंट, जानकर रह जाएंगे हैरान

यूपी के विधानसभा चुनाव में भले ही अखिलेश यादव और उनके सहयोगी दलों को बहुमत से कम सीटें मिलीं, लेकिन इससे उनके हौसले पर कोई असर नहीं पड़ा है। अभी जबकि योगी आदित्यनाथ द्वारा सीएम पद का दूसरी बार शपथ लेना शेष है, अखिलेश यादव ने जबरदस्त कमेंट किया है। उन्होंने योगी का नाम लिए बगैर यूपी के हाल को बयान कर दिया है।

दरअसल, अखिलेश यादव अपने चुटीली टिप्पणियों की वजह से भी जाने जाते रहे हैं। पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ को भले ही बाबा कहकर सबोधित किया हो, लेकिन उसका असर योगी आदित्यनाथ पर सीधे होता था। अब जबकि चुनाव खत्म हो चुका है और भाजपा विधानसभा में अकेले 255 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है, अखिलेश यादव ने राजनीतिक प्रहारों का सिलसिला रोका नहीं है।

बुधवार को ऐसी ही एक टिप्पणी अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जारी किया। ट्वीटर पर अपलोडेड वीडियो में वह स्वयं एक गाड़ी में बैठे हैं और एक सांढ़ उनके काफिले के बीच से गुजरता है। इस वीडियो के साथ ही अखिलेश ने टिप्पणी लिखी है– “सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!”

जाहिर तौर पर अखिलेश यादव ने जहां एक ओर सांढ़ के बहाने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है तो दूसरी ओर उन्होंने यूपी की जनता को आगाह किया है कि उन्होंने अपना जनादेश ऐसे ही एक अराजक को दिया है।

बहरहाल, एक दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव ने पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भागवंत सिंह मान को बधाई दी है।

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content