यूपी सहित देश के पांच राज्यों में हुए एक पंजाब को छोड़कर शेष में सरकार बनाने वाली भाजपा इन दिनों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गई है। इसमें उसका आरएसएस खुलेआम दे रहा है। यह सब इसलिए है क्योंकि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार है। ये दोनों ओबीसी वर्ग से आते हैं।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगले साल के दिसंबर में चुनाव होने हैं और आरएसएस ने अभी से दोनों राज्यों में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। इस आशय की जानकारी प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार ने फेसबुक पर जारी अपने एक पोस्ट में दी है।
वे लिखते हैं कि उन्हें राजस्थान से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फोन किया है। उन्हें बताया गया है कि करौली दंगे की तैयारी हिंदुत्ववादी संगठन लंबे समय से कर रहे थे। इन संगठनों के पीछे आरएसएस और बीजेपी का हाथ है। इन लोगों का मकसद राजस्थान में सांप्रदायिकता को भड़का कर हिंदुओं के वोटों को एक साथ लाना है।
हिमांश कुमार बताते हैं कि आरएसएस का लक्ष्य आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार हटाकर भाजपा की सरकार बनाना है। दंगा उसी मकसद से किया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी आरएसएस के बड़े पदाधिकारी बस्तर और अन्य इलाकों में लगातार दौरे कर रहे हैं और सांप्रदायिकता भड़का रहे हैं।
हिमांशु कुमार मानते हैं कि वहां भी कांग्रेस की सरकार को हटाकर भाजपा अपनी सरकार बनाने की फिराक में है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा को दंगे करा कर सत्ता में पहुंचने का रास्ता ही मालूम है। इनसे और किसी अच्छे तरीके की उम्मीद नहीं की जा सकती।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।