हाल ही में एक अमेरिकी अखबार में काम करने वाले कार्टूनिस्ट बेन गैरिसन ने अपने एक कार्टून के जरिए भारतीय मीडिया पर हमला बोल दिया है. इस कार्टून में गैरिसन ने ज्यादातर भारतीय मीडिया घरानों खासकर टीवी चैनलों को मोदी के इशारे पर चलने वाला दिखाया है. कार्टून में गैरिसन ने मोदी को लेटे हुए दिखाया है, जबकि अन्य मीडिया हाउसों को उनका दूध पीते हुए दिखाया है.
मोदी और भारतीय मीडिया पर इस हमले के बाद अमेरिका के एक मशहूर अखबार के निशाने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. हम बात कर रहे है अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की. अखबार ने नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. अखबार ने लिखा है कि विकास की बात कहकर तीन साल पहले केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार के विकास एजेंडे की जगह हिंदुत्व ने ले ली है.
अखबार ने ये भी दावा किया कि मोदी सरकार के शासन में देश के करीब 17 करोड़ मुसलमान आर्थिक और समाजिक तौर पर हाशिए पर आ गए हैं. इसके साथ ही अखबार ने योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी को आतंकी संगठन बताया है और योगी आदित्यनाथ को आतंकी संगठन का सरगना बताया है.
अखबार ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसे महंत को शासन करने के लिए चुना गया है जो कि पहले से ही नफरत भरे बोल बोलता रहा है. न्यूयार्क टाईम्स ने योगी के उस बयान को कोट किया है, जिसमें योगी ने मुसलमान शासकों द्वारा ऐतिहासिक गलतियों का बदला लेने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी बनाने की बात कही थी. एक चुनावी रैली में योगी ने चिल्लाकर कहा था, “हम सभी धार्मिक युद्ध की तैयारी कर रहे हैं.”
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।