नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में एक नाइजीरियन युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है. नाइजीरियन युवक को कोई और नहीं स्थानीय लोग ही लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. स्थानीय लोग नाइजीरियन युवक को चोरी के आरोप में पीट रहे थे.
युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो जारी किया है. बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को लोगों ने इस नाइजीरियन युवक को पीटा था. वीडियो में दिख रहा है कि युवक के पैर पोल के सहारे रस्सी से बंधे हुए हैं. एक शख्स नाइजीरियन युवक को उलटा कर देता है, दूसरा उसके तलबे पर डंडे बरसाता है. थोड़ी देर बाद युवक पर दो-तीन लोग डंडे बरसाना शुरू कर देते हैं. वह कराहता रहता है पर लोग रहम नहीं करते हैं. वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है कि कुछ लोग युवक की पिटाई करने से मना कर रहे हैं.
#WATCH Nigerian national tied to a pole and beaten up by locals for alleged theft in Delhi’s Malviya Nagar (24.09.2017) pic.twitter.com/3zWgbeqvN5
— ANI (@ANI) October 9, 2017
पिछले कुछ समय से दिल्ली और एनसीआर में अफ्रीकी युवकों की पिटाई के कई मामले सामने आ चुके हैं. अफ्रीकी युवकों पर भारत में नशीली पदार्थों की तस्करी के भी आरोप लगते रहे हैं. इसी साल मार्च में नाइजीरिया के ही युवक पर किडनैपिंग और हत्या के आरोप लगे थे, जिसके बाद लोगों ने अंसल प्लाजा में उसकी बेरहमी से पिटाई की थी.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।