
केरल। निपाह वायरस का खौफ केरल में बढ़ता जा रहा है. अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन निपाह वायरस का इलाज कर रही नर्स की मौत के बाद मामला और भी भयानक होते दिख रहा है. इसको लेकर आखिरकार डब्ल्यूएचओ को इसकी जानकारी दी गई है. साथ ही मदद की गुजारिश भी की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केरल के कोझीकोड़ और मलप्पुरम में निपाह वायरस से अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से पीड़ित दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि कोझीकोड में इलाज करा रहे राजन और अशोकन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वे दोनों इस वायरस से पीड़ित पाए गए थे. तो वहीं एक नर्सिंग एसिसटेंट लिनि का भी वायरस के कारण सोमवार की सुबह निधन हो गया. हालांकि अभी इसका प्रकोप केवल केरल में दिख रहा है.
निपाह वायरस?
पहली बार वर्ष 1998 में मलेशिया के कांपुंग सुंगई निपाह में ऐसा मामला सामने आया था. इसीलिए इसे निपाह वायरस नाम दिया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक, यह वायरस चमगादड़ों में पाया जाता है. यह चमगादड़ों के जरिए पहले फलों और फिर वहां से इंसानों और जानवरों पर आक्रमण करता है. ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को पेड़ से गिरे फलों और खासकर खजूर खाने से बचने की सलाह दी जाती है.
Read Also-वाइस चांसलर पदों पर ST/SC/OBC ना के बराबर
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।