भुवनेश्वर. भारतीय धावकों ने एशियन एथलेटिक्स के 22वीं चैंपियनशिप के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन शुक्रवार को चार पदक अपने नाम किए. हरियाणा की निर्मला श्योराण ने महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ जीत कर भारत के लिए दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीतने की शुरुआत की. जिसके कुछ देर बाद मुहम्मद अनस ने पुरुषों की 400 मीटर में सोने का तमगा हासिल किया. राजीव अरोकिया दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रजत पदक मिला जबकि महिला 400 मीटर में जिस्ना मैथ्यू ने कांस्य पदक हासिल किया. भारत का दबदबा यहीं पर नहीं थमा. पीयू चित्र और अजय कुमार सरोज ने क्रमश: महिलाओं और पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते.
महिला फर्राटा धाविका दुती चंद ने 100 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया. तेजेंदर पाल सिंह तूर ने पुरुष शॉटपुट में 19.77 मी. से रजत पदक जीता. भारत ने इस तरह शुक्रवार को चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल आठ पदक अपनी झोली में डाले. भारत कुल 15 पदकों (छह स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर विराजमान है. चीन चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य लेकर दूसरे स्थान पर है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।