एनआईटी हमीरपुर के छात्र को उत्तर भारत में सबसे बड़ा पैकेज

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के एक प्रशिक्षु को उत्तर भारत के अब तक के सबसे बड़े सवा करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है. अमेरिका की नामी मल्टी नेशनल कंपनी ने साफ्टवेयर इंजीनियर परम सिंह को 1.20 करोड़ सालाना पैकेज का ऑफर लेटर दिया है.

इस प्रशिक्षु ने पांच साल के भीतर कंप्यूटर साइंस में एक साथ बीटेक और एमटेक की दोहरी डिग्री हासिल की है. आमतौर पर बीटेक के लिए चार वर्ष और एमटेक के लिए अतिरिक्त दो वर्ष का डिग्री कोर्स होता है.

चयनित प्रशिक्षु इंजीनियर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. इस छात्र की कंप्यूटर भाषाओं और कोडिंग में स्पेशलाइजेशन है. विषय पर उसकी पकड़ को देख उसे पढ़ाने वाले प्राध्यापक भी कई बार हैरान रह जाते थे. पिछले साल एनआईटी का सर्वाधिक पैकेज 75 लाख रुपये सालाना था.

लेकिन इस बार करीब सवा करोड़ के इस पैकेज को उत्तर भारत का अब तक का रिकॉर्ड माना जा रहा है. उत्तर भारत में एनआईटी दिल्ली, एनआईटी जालंधर, श्रीनगर, कुरुक्षेत्र और हमीरपुर आते हैं. एनआईटी हमीरपुर ने उत्तर भारत के सभी आधा दर्जन एनआईटी को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

Read it also-दरवेश हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.