चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की निगरानी में दलित छात्रों के नाम पर हो रहे घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आप की पंजाब इकाई के संयोजक गुरप्रीत सिंह वडैच ने आज यहां कहा कि शिक्षा माफिया इस फर्जीवाड़े के जरिये सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए डकार रहा है.
पार्टी ने इस पूरे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है. निजी शिक्षा संस्थाओं में वर्ष 2014-15 के लिए 30 हजार फर्जी दाखिले दिखाकर सरकार से 100 करोड़ रुपए हड़पे गए. उन्होंने कहा कि यह राशि दलित छात्रों के पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए थी. वडैच ने कहा कि करोड़ों के इस घोटाले के लिये अकाली भाजपा गठबंधन सरकार जिम्मेदार है.
सरकार की शह पर यह फर्जीवाड़ा चल रहा है. कांग्रेस ने भी मजबूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई क्योंकि निजी शिक्षा माफिया में अकाली-भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेसी भी शामिल हैं. आप नेता के अनुसार इस घोटाले के कारण दलित छात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा. दलितों के अलावा गरीब छात्रों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।