पटना। नोटबंदी को आज एक साल पूरा हो गया. 8 नवंबर 2016 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ मना रहे हैं तो वहीं कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल इसे ‘काला दिवस’ बताकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
नोटबंदी घोषणा के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस काला दिवस मना रही है. कांग्रेस पार्टी ने देश के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया है कि वे अपने जिला मुख्यालयों में काला दिवस जोर-शोर से मनाए. कांग्रेस का आरोप है कि नोटबंदी के बाद से आम जनता को खासी परेशानियां का सामना करना पड़ा. इसलिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर देश भर में 8 नवंबर यानि कि आज कांग्रेस काला दिवस मना रही है.
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंकों में लाइन लगाकर खड़े होने वाले 125 से ज्यादा लोगों की मौत हुईं. काला दिवस पर उन सभी को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. आठ नवंबर की शाम को सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च भी किया जायेगा.
राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई में बिहार के विपक्षी दल भी काला दिवस मना रहे हैं. पटना में राजद, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. यहां सभी नोटबंदी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी एवं जीएसटी के खिलाफ देश की आम जनता और व्यापारी त्राहिमाम कर रहे हैं, पर केंद्र के नेता मूंछों पर ताव दे रहे हैं. केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों, नोटबंदी और जीएसटी के विरोध में पटना में संयुक्त विपक्षी दलों ने गांधी मैदान जेपी गोलंबर पर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से नोटबंदी के विरोध में सड़क पर उतरने की अपील की है. पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि नोटबंदी के विरोध में आयोजित काला दिवस को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।