Thursday, April 24, 2025
HomeTop Newsआतिशी vs गौतम गंभीर: आरोपों पर संग्राम और मानहानि का नोटिस, जानिए...

आतिशी vs गौतम गंभीर: आरोपों पर संग्राम और मानहानि का नोटिस, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से महज 2 दिन पहले ईस्ट दिल्ली से AAP उम्मीदवार आतिशी ने बीजेपी के अपने प्रतिद्वंद्वी गौतम गंभीर पर अपने खिलाफ ‘अश्लील और अपमानजक पर्चे’ बंटवाने का आरोप लगाया है. BJP उम्मीदवार पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए आतिशी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गईं. जवाब में गंभीर ने AAP पर चुनाव जीतने के लिए ओछी हरकत का आरोप लगाते हुए आतिशी और अरविंद केजरीवाल को खुद पर लगे आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है. देर रात गंभीर ने आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है. चुनाव आयोग ने भी आतिशी के खिलाफ कथित तौर पर बांटे गए पर्चे का संज्ञान लिया है, वहीं दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर 11 मई तक जवाब मांगा है कि मामले में क्या कार्रवाई हुई है. आइए विस्तार से समझते हैं कि पूरा विवाद क्या है और इसमें अबतक क्या-क्या हुआ है.

पर्चा पढ़ते वक्त भावुक हुईं आतिशी
पूर्वी दिल्ली से ‘आप’ उम्मीदवार आतिशी गुरुवार को अपने खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणियों से भरा एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया. कहा कि बड़े दुख की बात है कि बीजेपी सत्ता के लालच में इतने निचले स्तर तक जा सकती है. आतिशी ने कहा जब गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ने आए थे तो मैंने उनका स्वागत किया था. नामांकन के समय जब वह मुझे मिले थे, तो मैंने कहा था- अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए. लेकिन गौतम गंभीर और उनकी पार्टी ने दिखा दिया है कि वह चुनाव में कितना नीचे गिर सकते हैं. आतिशी ने आरोप लगाया कि गौतम गंभीर और बीजेपी वालों ने पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग अपार्टमेंट, विवेक विहार, कृष्णा विहार में ये पर्चे बंटवाए हैं. इस दौरान दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.

आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी के लोगों ने ये पर्चे अखबार डालनेवालों के जरिए बंटवाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनके चरित्र पर गंदे-गंदे आरोप लगाए हैं. उनके परिवार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार से सवाल किया कि अगर वह अपने खिलाफ चुनाव लड़नेवाली महिला उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव जीतने के लिए इस प्रकार के पर्चे बंटवा सकते हैं, तो चुनाव जीतने के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या करेंगे? उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. हम लोग भी राजनीति में हैं. लेकिन इस प्रकार की घटिया राजनीति लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है. सिसोदिया ने कहा कि हर पार्टी में महिलाएं चुनाव लड़ती हैं. हमारी पार्टी से भी लड़ रही हैं. जब आपको दिखाई दे रहा है कि आप हार रहे हो तो एक महिला के खिलाफ इतने घटिया स्तर की राजनीति करने लगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर से सवाल पूछते हुए सिसोदिया ने कहा कि इस तरह की घटिया स्तर की राजनीति करके आप चुनाव जीतना चाहते हैं. दिल्ली की जनता 12 मई को बीजेपी को इसका जवाब जरूर देगी. सिसोदिया ने कहा कि जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते थे तो हम उनके लिए तालियां बजाते थे. इस तरह की राजनीति की जाएगी, ऐसी उम्मीद उनसे नहीं थी.

गंभीर ने दी चुनौती, भेजा मानहानि का नोटिस
आतिशी की ओर से लगाए गए आरोपों का बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने जवाब देते हुए पलटवार भी किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मुझ पर लगे आरोप सही साबित हुए, तो मैं चुनाव से तुरंत हट जाऊंगा या इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन आरोप साबित नहीं हुए, तो क्या आप हमेशा के लिए राजनीति छोड़ेंगे? गंभीर ने पूछा- क्या उन्हें चुनौती मंजूर है?
बीजेपी नेताओं ने आप के आरोपों को ओछी राजनीति का नया उदाहरण बताते हुए आरोप लगाया कि खुद आपवालों ने ही आपत्तिजनक पर्चे छपवाए और बंटवाए हैं. गौतम गंभीर ने इस मामले में आतिशी, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ देर रात मानहानि का नोटिस भेजा. BJP कैंडिडेट ने लीगल नोटिस भेजकर अपने खिलाफ दिए बयानों को वापस लेने और माफी मांगने या फिर मानहानि केस का सामना करने को कहा है.

गौतम ने ट्वीट कर कहा, ‘अरविंद केजरीवाल, आपने एक महिला को अपमानित करने का बेहद घृणित कृत्य किया है. वह भी उसे, जो आप ही की साथी है. और ये सब किसलिए? सिर्फ चुनाव जीतने के लिए?’ एक अन्य ट्वीट में गंभीर ने लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल और आतिशी, आप दोनों को मेरी चुनौती है. मैं घोषित करता हूं कि अगर यह साबित होता है कि ये सब मैंने किया है, तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. लेकिन अगर ये साबित नहीं हुआ, तो क्या आप राजनीति छोड़ोगे?’ बाद में गौतम ने एक बयान जारी कर कहा कि आतिशी को लेकर गंदे पर्चे जारी करने का जो खेल खेला गया है, यह उन्हीं लोगों के लिए आत्मघाती साबित होगा. कहा- मेरे परिवार में 5 महिलाएं हैं. कभी ऐसी ओछी राजनीति नहीं करूंगा. आम आदमी पार्टी ऐसे ट्रिक्स खेलने की आदी है, इस बार मैं इनको बचकर नहीं जाने दूंगा. केजरीवाल और उनकी पार्टी को अदालत में जवाब देना होगा.’
‘जिसके लिए पर्चे छपे, सिर्फ उन्हीं को मिले’
गंभीर ने कहा कि यह बड़ी अजीब बात है कि पर्चे आम आदमी पार्टी को लेकर छपते हैं और केवल उनको ही मिलते हैं और वे ही उन्हें मीडिया को बांटते हैं. बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने कहा कि चुनावों से पहले विरोधियों पर ऐसे आरोप लगाने का आम आदमी पार्टी का शुरू से चरित्र रहा है. सवाल यह है कि आप नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले किसी को न तो वे पर्चे मिले और ना सोशल मीडिया पर किसी ने उन्हें शेयर किया.

पर्चे पर चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश
आतिशी से जुड़े विवादित पर्चे पर जिला चुनाव अधिकारी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने लक्ष्मी नगर थाने के एसएचओ को निर्देश दिया है कि वह इस मामले की जांच करें और भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक जरूरी कदम उठाएं. ईस्ट दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट और जिला चुनाव अधिकारी के महेश ने विवादित पर्चे की वॉट्सऐप पर सर्कुलेट की जा रही कॉपी संबंधित पुलिस अधिकारी को भिजवाते हुए यह आदेश जारी किया. हालांकि, चुनाव अधिकारी के आदेश में कहीं भी इस बाबत एफआईआर दर्ज करने का जिक्र नहीं है.

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज मांगा जवाब
ईस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ छापे गए पम्फैलेट को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस देकर पूछा है कि इस मामले में उसने क्या ऐक्शन लिया गया है. आयोग की चीफ स्वाति जयहिंद ने ईस्ट दिल्ली के डीसीपी को नोटिस देकर पूछा है कि मीडिया से आयोग को पता चला है कि आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पैम्फलेट बांटे गए हैं, क्या इस मामले में उसने एफआईआर दर्ज की है. स्वाति ने पुलिस से कहा है कि अगर एफआईआर नहीं दर्ज की गई है तो इसकी वजह क्या है? क्या दोषी की पहचान हुई है या वो पकड़ा गया है? आयोग ने पूछा है कि पुलिस ने अब तक क्या कदम उठाए हैं और मामले का स्टेटस अभी क्या है? आयोग ने सभी सवालों का जवाब 11 मई दोपहर 12 बजे तक देने को कहा है.

आयोग ने कहा है कि यह पैम्फलेट शर्मनाक, अपमानजनक और महिला विरोधी है. आतिशी के साथ डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की मां के खिलाफ भी शर्मनाक और आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. उन्होंने कहा कि यह महिला कैंडिडेट की मर्यादा पर हमला है.

इसे भी पढ़ें-भारत को मिल सकता है दूसरा दलित जज

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content