Friday, February 21, 2025
HomeTop Newsआजकल बहुजन मूवमेंट के नेतृत्व के खिलाफ बोलने का फैशन चल पड़ा...

आजकल बहुजन मूवमेंट के नेतृत्व के खिलाफ बोलने का फैशन चल पड़ा है- आकाश आनंद

असल में भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दल वोटों के लिए बहुजन मिशन को गुमराह करने में जुटे हैं। खासकर कांग्रेस सुनियोजित तरीके से हमला कर रही है। इनके नेता और समर्थक हमारे आदर्शों और नेतृत्व पर बार बार गैरजरूरी बयान बाजी कर रहे हैं।

आजकल बहुजन मूवमेंट के नेतृत्व के खिलाफ बोलने का फैशन चल पड़ा है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी ने कुछ यूट्यूबर्स से मुलाक़ात में मान्यवर साहेब श्री कांशीराम जी के योगदान पर सवाल उठाया था। फिर केंद्रीय गृहमंत्री ने संसद में बाबा साहेब पर अशोभनीय टिप्पणी की।

असल में भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दल वोटों के लिए बहुजन मिशन को गुमराह करने में जुटे हैं। खासकर कांग्रेस सुनियोजित तरीके से हमला कर रही है। इनके नेता और समर्थक हमारे आदर्शों और नेतृत्व पर बार बार गैरजरूरी बयान बाजी कर रहे हैं। जबकि सभी जानते हैं बाबा साहेब और उनके बाद मान्यवर साहेब ने हमेशा कांग्रेस के षड्यंत्रों को करारा जवाब दिया है।

साथियों देश खतरनाक राजनीतिक दौर से गुजर रहा है। इस वक्त जो अपनी विचारधारा और अपने गुरुओं के बताए रास्ते पर टिका रहा वही अपने समाज का भला करेगा। बहुजन मूवमेंट के खिलाफ साजिश कर रहें हैं। जिसे लेकर हमें सतर्क रहना होगा। परम आदरणीय बहन जी ने भी कल ही कहा है, “राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ’जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं।”

मान्यवर कांशीराम साहेब ने नौकरी छोड़कर शहर शहर घूमकर सामाजिक परिवर्तन की जो अलख जगाई है उसे भूला पाना नामुमकिन है। परम आदरणीय बहन जी के नेतृत्व में सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के बसपा का शासनकाल ख़ुद में शासन प्रशासन और अनुशासन की मिसाल है। हमें दुश्मनों की साजिश का शिकार नहीं होना बल्कि संगठित होकर बहुजनों के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष को आगे बढ़ना है।


बहुजन समाज पार्टी के नेशनल को-आर्डिनेटर आकाश आनंद के यह विचार उनके एक्स पोस्ट से लिये गए हैं। 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content