इसे पहचानिये, यह है ओम जी महाराज बिग बॉस का प्रतिभागी है. इसे मैं तबसे जानता हूं जबसे इसका दिल्ली में अवतरण हुआ था. उस वक्त मैं नई दुनिया दिल्ली में स्टेट कोआर्डिनेटर हुआ करता था. यह ओम जी महाराज जंतर-मंतर पर आशाराम बापू की रिहाई को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया हुआ था. मुझे याद है रोज बेहद आपत्तिजनक भाषा में विज्ञप्तियां लेकर मेरे कार्यालय आ जाता था. एक दिन जब अति हो गई तो मैंने इसे धक्का देकर ऑफिस से निकाल दिया. बाद में पता लगा कि इसके रिश्ते युगांडा के एक ड्रग पैडलर से हैं. आशाराम जब इलाज के लिए दिल्ली लाया गया तो यह उनके साथ था.
एक दिन टीवी पर देखा एक लाइव कार्यक्रम में एक महिला को गाली देते हुए उसके साथ मारपीट कर रहा था. सर्वाधिक आश्चर्य तब हुआ जब इस घटना के कुछ ही दिनों बाद यह निर्भया की मां के साथ रेप आरोपी की रिहाई के खिलाफ हुए धरने में इंडिया गेट पर बैठा नजर आया. अब यह बिग बॉस में है, क्यों हैं ? यह आप अंदाजा लगा सकते हैं. मनोरंजन उद्योग की निगाह में भारत के टीवी दर्शक सूअरों के झुण्ड की तरह है. देखते रहिये बिग बॉस-
-आवेश तिवारी के फेसबुक वॉल से

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।