
अहमदाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गुजरात में वहां के दरबार यानि की राजपूतों ने एक दलित महिला पर हमला कर दिया. आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता का कसूर बस इतना भर था कि वह पंचायत ऑफिस में कुर्सी पर बैठ गई थी. महिला पंचायत ऑफिस में आधार कार्ड बांटने के काम के लिए पहुंची थी. पीड़िता के मुताबिक आरोप है कि जब महिला कुर्सी पर बैठी तो दरबार समुदाय के लोगों ने उस पर हमला कर दिया.
इस मामले में एक चौंकाने वाली सच्चाई यह भी सामने आई है कि इस परिवार पर स्थानीय मनुवादी गुंडें पहले भी हमला कर चुके हैं. तब महिला के एक रिश्तेदार ने अपने नाम में ‘सिंह’ जोड़ लिया था. इस मामले में अहमदाबाद के कोठ पुलिस स्टेशन में 7 जून को एक एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआऱ के मुताबिक जयराज सिंह वेगड़ नाम के शख्स ने पीड़िता के कुर्सी पर बैठने पर आपत्ति जताई और उसके बाद कुर्सी को धक्का दे दिया. विरोध करने पर दरबार समाज के और गुंडे वहां पहुंच गए और वहां मौजूद दलितों से मारपीट और गाली-गलौज करने लगे.
इसे भी पढे-तीन घंटे अमित शाह ने मनाया फिर भी शिवसेना ने कहा ना

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।