गुजरात। एक दलित युवक की लाश मिली है. निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीटर पर शव की फोटो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पर सवाल खड़ा किया है. करीब दो दिनों से फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गुजरात में दलितों की हत्या को लेकर लोग बौखलाए नजर आ रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीटर पर शेयर कर लिखा कि, विजय रुपाणी पूरी तरह फेल हो गए हैं. ऊना, राजकोट, वडनगर के तमाम दलित हत्या सरकार की विफलता बता रहे हैं. फोटो में युवक की हत्या कर उसके चेहरे को बुरी तरह जला दिया गया है. जिग्नेश मेवाणी ने जानकारी दी कि मृत युवक की लाश पटन जिला के सिध्दपुर ब्लॉक के एडरना गांव में मिली है.
बता दें कि हालही में जिग्नेश मेवाणी ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी थी. इसके तुरंत बाद एक और दलित की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है.
इसे भी पढ़ें-दलितों व अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार के आँकड़े भी तो देते मोदी जी
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।