लखनऊ। योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद सीएम योगी ने इसे गरीब, किसान, महिलाओं, बेरोजगारों को समर्पित बजट करार दिया. लेकिन विपक्षी दलों की राय सीएम योगी राय से अलग रही. उन्होंने इस बजट को किसान विरोधी और निराशाजनक करार दिया.
वहीं बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि योगी सरकार का बजट निराशाजनक रहा. इसमें किसानों की अनदेखी की गई है. बजट पूरी तरह से खोदा पहाड़ निकली चुहिया रहा.
विधानसभा में नेता विपक्ष समाजवादी पार्टी के रामगोविंद चौधरी ने बजट पर कहा कि योगी सरकार का यह बजट किसान विरोधी है. इस बजट से कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने पूर्व की सपा सरकार द्वारा चलाई गईं कई लाभकारी योजनाओं को बदल दिया है. उन्होंने इस बजट को पूरी तरह से महिला विरोधी करार दिया.
विधानपरिषद में नेता विरोधी दल समाजवादी पार्टी के अहमद हसन ने कहा कि योगी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट महज आंकड़ों का पुलिंदा भर है. बीजेपी सरकार आंकड़ों पर खेल रही है. सरकार कानून व्यवस्था पर जवाब नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि सपा किसानों के मुद्दे सदन में उठाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, गरीबों, पिछड़ों की उपेक्षा की गई है. ये बजट महज केंद्र की योजनाएं यूपी में चलाने वाला ही है. बजट में बुंदेलखंड की उपेक्षा की गई. यही नहीं बजट में जितना घाटा लिखा है, उससे ज्यादा का घाटा होगा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल को 200 और बुंदेलखंड को 300 करोड़ रुपए निराशाजनक हैं.
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।