Friday, March 14, 2025
HomeTop Newsदलित अनाथ नाबालिग का रेप कर वीडियो बनाया, केस दर्ज

दलित अनाथ नाबालिग का रेप कर वीडियो बनाया, केस दर्ज

पाकिस्तानजयपुर। दलित बेसहारा लाचार लड़की की मजबूरी का फायदा उठाकर पहले तो रेप किया. फिर उसने जबरन एक वीडियो बनाई. फिर इसी वीडियो का डर दिखाकर उसके साथ रेप करता रहा. इसके बाद उसने जान से मारने तक की धमकी दे डाली. इस बात की जानकारी परिजनों को मिलने पर केस दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी फरार हो गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मामला टोंक जिले की निवाई तहसील के ग्राम सूरतरामपूरा (करेड़ा) का है. बच्ची जब दो साल की थी तभी उसके पिता की मौत हो गई और फिर मां भी उसे छोड़कर कहीं चली गई. बच्ची ने जैसे तैसे गुजारा करती रही. फिलहाल 15 वर्षीय मासूम बच्ची काम की तलाश में निकली तो इसी दौरान धर्म राज गुर्जर (निवाई तहसील निवासी) ने काम लगाने की बात कही. काम दिलाने के बहाने वो उसे बैरवा धर्मशाला ले गया जहां उसने बलात्कार किया और वीडियो बनाई. और बोला कि किसी को बताई तो तेरे व तेरे परिवार को जान से मार दूँगा ओर वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजानिक कर दूँगा.

आखिरकार बच्ची उसके चंगुल से निकलकर पैतृक गांव सूरतरामपुरा निवाई के लिए जान बचाकर भागने में कामयाब हो गई. घर पंहुचकर सारी घटना की जानकारी अपने ताऊ-ताई, दादी को बताई. इसके बाद परिजनों ने डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक विकास संस्था राजस्थान के मुख्य संयोजक त्रिलोकराज बेनीवाल को फोन करके बताया. संस्था पीड़िता को लेकर थाना दत्तवास पहुंची लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. फिर चाकसू में बड़ी मुश्किल से रात 11:36 बजे रिपोर्ट दर्ज हुई. पीड़ित बच्ची का मेडिकल जैपुरिया हॉस्पिटल में किया गया है.

आरोपी धर्म राज गुर्जर को गिरफ्तार करने की तलाश चल रही है. आरोपी धर्म राज गुर्जर फोन फरार है. पुलिका का कहना है कि जल्द ही आरोपी जेल की सलाखों में होगा. दूसरी ओर गुर्जर समझौते के लिए दबाव डाल रहे हैं. पीड़ित परिवार को मारने की धमकी मिल रही है. संस्था का कहना है कि आरोपी को जेल करवाकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा. संस्था के मुख्य संयोजक त्रिलोकराज बेनीवाल ने बताया कि पीड़िता बच्ची के ताऊ से फोन पर सूचना मिलने पर डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक विकास संस्था राजस्थान की टीम जिनमें मुख्य संयोजक त्रिलोकराज बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सूर्यवंशी युवा नेता बसपा मालपूरा, जिला उपाध्यक्ष जयपुर जयनारायण बैरवा मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें-मायावती और जोगी ने एक घंटा किया बात

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content