गुजरात चुनाव में बीजेपी का वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर में उनके ही नेता अब पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं. दरअसल बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता परेश रालव ने अपने एक विवादित बयान से पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. उन्होंने एक सभा के दौरान सरदार पटेल का जिक्र करते हुए राजे रजवाड़े पर टिप्पणी की और कहा कि पटेल ने देश को एक किया था और राजा-रजवाड़े, जो बंदर थे, उनको सीधा किया था. इस विवादित बयान के आने के बाद अब करणी सेना ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बीजेपी परेश रावल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराती है तो राजपूत समाज की तरफ से बीजेपी के सभी प्रत्याशियों का विरोध किया जाएगा.
हालांकि बीजेपी सांसद ने बाद में अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली लेकिन करणी सेना की भौहें अभी भी तनी हुई है. उनका मानना है कि परेश रावल के बयान से उनके समाज की भावनाएं आहत हुई है. लिहाजा उनके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाएं और राजा-रजवाड़ों के वारिसों से वे माफी मांगें. दूसरी तरफ इस बयान पर राजकोट का क्षत्रिय समुदाय भी अपने मयान से तलवार खिंचते नजर आ रहे हैं. क्षत्रिय समुदाय ने सांसद परेश रावल के पुतले जलाने का एलान किया है.
यानि गुजरात के चुनावी अखाड़े में जिस तरह से बीजेपी सांसद के बयान पर हंगामा बरपा है. उससे बीजेपी की खाट खड़ी होती दिखाई दे रही है. बयान के विवाद में फंसे बीजेपी जिनके बलबूते जीत की गारंटी दे रही है. आगे चलकर उनका साथ बीजेपी को मिल ही जाएगा, इसकी ही गारंटी नहीं है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।