रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होंगे. बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव को पांच दिन परोल मिल गई है. जेल आईजी व जेल अधीक्षक की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. लालू प्रसाद यादव शाम को फ्लाइट से पटना जा सकते हैं. खबर यह भी है कि लालू के साथ इस दौरान रिम्सा के एक डॉक्टर भी होंगे.
इससे पहले मंगलवार (8 मई) को रांची के बिरसा मुंडा जेल प्रशासन ने महाधिवक्ता से कानूनी राय मांगी थी. महाधिवक्ता ने कानूनी राय जेल प्रशासन को भेज दी थी. इस मसले में रांची और पटना के एसएसपी ने मंजूरी देते हुए कहा कि लालू प्रसाद को पेरोल दिया जा सकता है. मंगलवार रात रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने भी राजद सुप्रीमो को यात्रा करने के लिए फिट बता दिया. बता दें कि लालू प्रसाद ने जेल प्रशासन को आवेदन देकर बेटे की शादी के लिए पांच दिन का पेरोल मांगा था. बताते चलें कि 12 मई को पटना में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी होगी.
इसे भी पढ़ें- ब्राह्मणों ने कहा… ‘आरक्षणाय स्वाहा’
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
लेखक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं। इनकी दिलचस्पी खासकर ग्राउंड रिपोर्ट और वंचित-शोषित समाज से जुड़े मुद्दों में है। दलित दस्तक की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं।