देव कार्यक्रम में दलित युवक की गोद में गिरा फूल, लोगों ने पीटा

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू की बंजार घाटी के थाटीबीड़ में करथा मेले में परंपरा के नाम पर अनुसूचित जाति के युवक केे पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक एसपी से मामले की शिकायत की है. पीडित का आरोप है कि वह 10-12 दोस्तों के साथ मेले में गया हुआ था और इस दौरान देवता का आशीर्वाद माना जाने वाला नरगिस का फूल उसकी गोद में गिरा. जिस पर कारिंदों ने आपत्ति जताई और कहा कि यह अनुसूचित जाति का है और नरगिस का फूल इसके पास गिरना अपशगुन हो गया है. जिसके बाद भीड़ ने युवकों की पिटाई कर दी.

युवक ने शिकायत में कहा कि भीड़ ने उसके साथ मारपीट की और साथ में आए दोस्तों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. युवक ने देव कारिंदों पर आरोप लगाया है कि इसके लिए पहले उनसे 11 हजार रुपए जुर्माना मांगा गया. लेकिन दोस्तों ने 5100 रुपए देकर जान बचाई. युवक ने कारिंदों पर यह भी आरोप लगाया है कि देव कारिंदों ने उनके साथ जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. युवक ने प्रदेश सरकार से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित ने एसपी कुल्लू से शिकायत करने के बाद उचित कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने शिकयत में आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम दिए हैं. युवक ने कहा कि सरकार इस मामले में गहनता से छानबीन करवाए और जितने भी दोषी हैं उन सबकों को कड़ी सजा दी जाए.

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहाकि कि पीड़ित ने उनके पास शिकायत दी है. पीड़ित की मेडिकल जांच करवाई जा रही है और इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही इस मामले में बंजार थाने में मामला दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

श्रोत-न्यूज18

इसे भी पढ़ें-अब यूपी के बहुजन सहयोगियों ने उड़ाई मोदी की नींद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.