हिमाचल प्रदेश में कुल्लू की बंजार घाटी के थाटीबीड़ में करथा मेले में परंपरा के नाम पर अनुसूचित जाति के युवक केे पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक एसपी से मामले की शिकायत की है. पीडित का आरोप है कि वह 10-12 दोस्तों के साथ मेले में गया हुआ था और इस दौरान देवता का आशीर्वाद माना जाने वाला नरगिस का फूल उसकी गोद में गिरा. जिस पर कारिंदों ने आपत्ति जताई और कहा कि यह अनुसूचित जाति का है और नरगिस का फूल इसके पास गिरना अपशगुन हो गया है. जिसके बाद भीड़ ने युवकों की पिटाई कर दी.
युवक ने शिकायत में कहा कि भीड़ ने उसके साथ मारपीट की और साथ में आए दोस्तों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. युवक ने देव कारिंदों पर आरोप लगाया है कि इसके लिए पहले उनसे 11 हजार रुपए जुर्माना मांगा गया. लेकिन दोस्तों ने 5100 रुपए देकर जान बचाई. युवक ने कारिंदों पर यह भी आरोप लगाया है कि देव कारिंदों ने उनके साथ जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. युवक ने प्रदेश सरकार से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित ने एसपी कुल्लू से शिकायत करने के बाद उचित कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने शिकयत में आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम दिए हैं. युवक ने कहा कि सरकार इस मामले में गहनता से छानबीन करवाए और जितने भी दोषी हैं उन सबकों को कड़ी सजा दी जाए.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहाकि कि पीड़ित ने उनके पास शिकायत दी है. पीड़ित की मेडिकल जांच करवाई जा रही है और इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही इस मामले में बंजार थाने में मामला दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
श्रोत-न्यूज18
इसे भी पढ़ें-अब यूपी के बहुजन सहयोगियों ने उड़ाई मोदी की नींद
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।