मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय दलित महिला उच्च जाति के लोगों ने हत्या कर दी. उच्च जाति के एक ही परिवार के तीन लोगों ने मामूली विवाद के चलते लाठियों और डंडो से दलित महिला धनकुवेर देवी की हत्या कर दी. घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.
चिन्नौनी थाना पुलिस ने एक युवक और तीन महिलाओं पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल हुसैनपुर गांव के रहने वाला विनोद चौहान बस पर कंडेक्टरी का काम करता है. बीते मंगलवार को देर रात जब वह वापस लौटा तो उसने मृतक धनकुवेर के बेटे से सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी तो मृतक के बेटे ने माचिस देने से इंकार कर दिया.
बुधवार (19 जुलाई) की सुबह दलित युवक की मां धनकुवेर जब इसकी शिकायत विनोद के घर करने गई तब विनोद और उसके परिवार की तीन महिलाओं ने मिलकर महिला धनकुवेर की लाठी और डंडो से जमकर मारपीट की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद आरोपी विनोद और उसके परिवार की महिलाओं सहित पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है. पुलिस ने विनोद चौहान और उसके परिवार की तीनों महिलाओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।