जिंद। हरियाणा के जुलाना में दलितों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंका. दलित हित की मांगों को लेकर दलितों ने कस्बे में प्रदर्शन किया.
16 अगस्त बुधवार को दलित समुदाय के लोग जुलाना बस अड्डे पर इकट्ठा हुए. यहां से राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मैन बाजार से होते हुए तहसील कार्यालय के पास पहुंचे. तहसील कार्यालय के सामने दलित समुदाय के लोगों ने अमित शाह का पुतला फूंका.
दलित महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष देवी दास ने कहा कि भाजपा सरकार दलित वर्ग की आवाज को दबाने का काम कर रही है. 2 अगस्त को रोहतक में जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए हुए थे तो वह कुछ मांगों लेकर अमित शाह से मिलने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें किलाजफरगढ़ गांव के पास गिरफ्तार कर लिया.
दलितों ने इसका विरोध किया और कहा कि यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है. भाजपा सरकार जातीय भेदभाव करती है. लोकतंत्र में हर किसी को अपने अधिकारों की आवाज उठाने का अधिकार है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।