मुंबई। बिग बॅास 11 के सीजन का भले ही अंत हो . लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि सलमान खान और जुबैर खान के बीच की कंट्रोवर्सी अब कभी नहीं थम पायेगी. जी हां, एक बार फिर जुबैर खान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. जिसका फोन रिकॉर्डिंग सामने आया है. इस कॅाल का खुलासा अजाज खान ने किया है. यह वही अजाज खान हैं जिन्होंने जुबैर की फिल्म लकीर के फकीर में लीड भूमिका निभाई थी. यह भी कहा जा सकता है कि इस कॅाल में अजाज ने जुबैर का भांडा फोड़ दिया है. इस कॅाल में जुबैर ने कहा है कि अजाज भाई मैंने आपके खिलाफ कुछ भी नहीं बोला.
Lol pic.twitter.com/Xjfs8gDxOh
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) October 10, 2017
मैंने तो सिर्फ इतना ही कहा कि अजाज ने मेरी फिल्म में बतौर लीड काम किया है और तू(सलमान खान) इतने बड़े राइटर का बेटा होने के बावजूद अपनी पहली फिल्म में पैरलल रोल में नजर आया है. सलमान ने मुझे धमकी दी. अगर मैं सुसाइड नहीं करता तो मुझे निकलने नहीं दिया जाता. मुझे गाली देने के लिए कहा गया. दूसरे की इज्जत उतार कर पैसे कमाए जा रहे हैं. दिन में दो बार गाली देना है. लड़ने के लिए कहा जाता है. ये सब टीआरपी के लिए होता है. दिमाग से खेलूंगा. सलमान खान ने मेरे दिल से खेला. मैं अब उसके दिमाग से खेलूंगा. अब देखें वो ऐड़ा पठान क्या करता है. उसे जो करना है कर ले.
सलमान के कारण सुसाइड मुझे प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए. लेकिन जो सुसाइड करता है उसे सरकारी अस्पताल में लेकर जाना चाहिए था. लेकिन मेरे साथ गलत किया गया है. सलमान के खिलाफ केस फाइल हो. भाई का चमचा मैं सलमान को बोलता हूं. तेरे को ऊपर से फोन आया तेरी फटी है. तू वहां का खास है. तू तमचा है. हम गद्दारों के साथ नहीं है. मुझे भारतीय सरकार पर भरोसा है. मैं देशभक्त हूं. सलमान के बच्चे मैं एक शो के जरिए बोलना चाहता था. अपने बच्चों को बुलाना चाहता था. सलमान को क्या पता बच्चों के बारे में. वो कौन होता है मुझे कुछ भी बोलने वाला. तू शर्ट उतार कर नाचता है तो तुझे कोई रोकने नहीं आता है. फिर मुझे क्यों बोल रहा है. तू क्या करता है सब पता है. Being Human से तू क्या करता है सब पता है. तुन कार एक्सीडेंट के बाद अपनी बेड बॅाए की इमेज सुधारा है. वरना तू क्या है ये जुबेर को अच्छे से पता है.
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।