लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलित युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने की शर्मनाक घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगापार के फूलपुर में बृहस्पतिवार की रात दो युवकों ने एक दलित किशोरी का अपहरण कर लिया और उसे एक कमरे में बंद कर रात भर उसके साथ दुराचार किया. सुबह किशोरी उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांधकर पिटाई की.
पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो जाकर आरोपी को लेकर थाना जाने लगे. इसी बीच आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है. पीड़िता ने दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रायपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार बिंद उर्फ गोरेलाल के खिलाफ नामजद तथा उसके अज्ञात साथी के खिलाफ 342, 323, 506, 376-डी तथा एससीएसटी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इंस्पेक्टर फूलपुर ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए डफरिन हास्पिटल भेज दिया गया है. आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.
पीड़िता बहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है लेकिन करीब एक माह से फूलपुर के एक गांव में अपने ननिहाल में रह रही है. किशोरी गुरुवार की रात घर से शौच के लिए निकली. खेत में पहले से ही घात लगाए बैठे दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया और एक कमरे में ले जाकर रात भर उसके साथ दुराचार किया. विरोध करने पर किशोरी की रात में कई बार पिटाई भी की. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहोल बना हुआ है.
Read Also-दलित को बांधकर मालिक ने हंटर बरसाया
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।