अमेठी। पुलिस ने शनिवार तड़के अमेठी हत्याकांड आरोपी चंदन वर्मा के पैर में गोली मार दी। पुलिस चंदन को हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। इसी दौरान उसने दरोगा मदन वर्मा से पिस्टल छीन ली। फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे गोली मार दी।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शुक्रवार रात 11 बजे अमेठी के एसपी अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने आरोपी चंदन वर्मा को मीडिया के सामने पेश किया। कहा- चंदन को गौतमबुद्धनगर जिले में जेवर टोल प्लाजा से STF ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने गुरुवार शाम टीचर सुनील, उसकी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इधर, अमेठी हत्याकांड में टीचर सुनील के परिवार से सीएम योगी ने शनिवार को लखनऊ में मुलाकात की। ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय सुनील के पिता, मां को लेकर योगी के पास पहुंचे। वहां सीएम ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन परिवार की पूरी मदद करेगा। टीचर सुनील के माता-पिता ने योगी को पूरी घटना बताई। सीएम ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 5 बीघा जमीन और घर देने का ऐलान किया।
टीचर के घर में ही की थी वारदात
वारदात को टीचर के घर में ही अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। खुद पर गोली चलाई, लेकिन मिस हो गई। वह डर गया और दोबारा गोली नहीं चला सका। तब वह फरार हो गया था। उसका टीचर की पत्नी से डेढ़ से साल से संबंध था। गुरुवार को वह टीचर के घर आया था। उसने टीचर को 3, पत्नी को 2 और बच्चियों को एक-एक गोली मारी। वारदात से पहले चंदन वर्मा ने वॉट्सऐप के बायो में लिखा था- 5 लोग मरने वाले हैं।
पत्नी ने चंदन के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस के मुताबिक, टीचर को पत्नी और चंदन के अफेयर का पता चल गया था। 18 अगस्त को यानी 47 दिन पहले टीचर की पत्नी पूनम भारती ने रायबरेली जिले की नगर कोतवाली में रिपोर्ट कराई थी। इसमें चंदन से जान को खतरा बताया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चंदन से पूछताछ भी की थी। इसके बाद 12 सितंबर को चंदन ने अपना वॉट्सऐप बायो चेंज किया था। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:-
यूपी के अमेठी में दलित परिवार का सामूहिक हत्याकांड, पुलिस पर उठे गंभीर सवाल
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।