नई दिल्ली। मध्यप्रदेश चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बसपा के साथ मिलकर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की बात से बसपा ने नकार दिया है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से साफ तौर कहा गया है कि मध्यप्रदेश में साथ चुनाव लड़ने की बात अफवाह थी. रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कांग्रेस से गठबंधन की बात क झूठा बताया. साथ ही कहा कि कांग्रेस से गठबंधन के बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
कांग्रेस के साथ गठबंधन की पर नर्मदा प्रसाद ने यह भी कहा कि कांग्रेस गठबंधन वाली बात तो हमारी सुप्रीमो की ओर से कभी नहीं कहा गया. प्रदेश में किससे गठबंधन करना है, इसका फैसला बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव से तीन माह पहले करेंगी. हालांकि दुसरी ओर उन्होंने दावा किया कि बसपा सभी 230 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इन बयानों से कांग्रेस व बसपा की गठबंधन पर कोई संभावना नहीं दिख रही है. जानकारों का ऐसा कहना है कि इससे महागठबंधन को नुकसान उठाना पड़ा सकता है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा की गठबंधन ने भी कांग्रेस को वहां अकेले चुनाव लड़ने को छोड़ दिया है.
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में, भाजपा को 44.88 फीसदी, कांग्रेस को 36.38 फीसदी जबकि बसपा को 6.29 प्रतिशत वोट मिले थे. 2013 के चुनाव में राज्य की 230 विधानसभा सीटों में भाजपा ने 165, कांग्रेस ने 58, बसपा ने 4 और 3 तीन सीटें अन्य ने जीतीं थी. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
इसे भी पढ़ें-बसपा से गठबंधन के लिए अखिलेश का ‘त्याग’