
नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले तीन महत्वपूर्ण राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सर्वे ने भाजपा की नींदे उड़ा दी है. चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद कई सर्वे सामने आए हैं. इसके मुताबिक भाजपा सिर्फ एक राज्य मध्यप्रदेश में वापसी कर सकती है, जबकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सत्ता भाजपा से छिनने की पूरी संभावना है. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस के सरकार बनाने की संभावना जताई जा रही है. चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.
मध्य प्रदेश के लिए हुए सर्वे में कुल 230 सीटों में से भाजपा को 126 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस 97 सीटें हासिल कर सकती है. इसके साथ ही सात सीटें अन्य को मिलने की संभावना है. सी वोटर, आई.ई.टेक ग्रुप और टाइम्स नाऊ के सर्वे में यह बात सामने आई है.
वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हुए सर्वे में 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को इस बार 129 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है जबकि भाजपा को सिर्फ 63 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. सी वोटर और टाइम्स नाऊ के सर्वे में यह अनुमान लगाया गया है. साल 2013 के चुनाव की बात करें तो तब कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी को 163 सीटें मिली थीं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी एक दल को 101 सीटों की जरूरत होगी.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सी वोटर, आई.ई.टेक ग्रुप और टाइम्स नाऊ के सर्वे के औसत में यह बात सामने आई है कि यहां 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को इस बार 39 सीटें मिल सकती है जबकि कांग्रेस को बहुमत से 1 सीट ज्यादा यानी 47 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं. इस सर्वे के सामने आने के बाद भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है. हालांकि असल नतीजें क्या होंगे, यह तो 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा.