लखनऊ। अपने हक के लिए देशभर के लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर (LGBT) ने रविवार को प्राइड वॉक की। इस मौके पर उन्होंने नाचते-गाते जुलूस निकाला और अपने हक में जमकर नारेबाजी की। बारिश के बावजूद समलैंगिकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया।
प्राइड मार्च लोहिया चौराहे से शुरू होकर 1090 चौराहे पर खत्म हुआ। ट्रांसजेंडर समुदाय को जागरूक करने के लिए मार्च निकाला गया। शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति की तरफ से इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किन्नर समाज और आम जनमानस में सामंजस्य स्थापित करना है। मार्च में शामिल ट्रांसजेंडरों ने कहा कि हम भी इसी समाज का हिस्सा हैं। हमें गलत नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।
प्राइड मार्च में लोगों को साफ-सफाई स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सेलिब्रिटी एलेक्स मयबेलिना, एकता महेश्वरी, मास्क द रॉक बैंड के कबीर राजपूत, आदित्य अग्रहरी की तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। मार्च के जरिए ट्रांसजेंडर को लेकर समाज में व्याप्त भेदभाव को कम करने की मांग की गई।
आयोजक प्रियंका सिंह रघुवंशी ने कहा कि समाज के बीच में ट्रांसजेंडर समुदाय को जो तिरस्कार की भावना से देखा जाता है। लोग दूरी बनाते हैं, उसको कम करने, प्यार बांटने की जरूरत है।
किन्नर कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सोनम किन्नर राज्य सरकार की तरफ से शामिल हुई। किन्नर सोनम ने कहा- आज पूरा विश्व ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के त्योहार को मना रहा है और राजधानी लखनऊ में भी यह मनाया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय की लोग शामिल हुए हैं और आज के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी बधाइयां आई हैं।
‘दलित दस्तक’ में डिजिटल कंटेंट एडिटर अरुण कुमार वर्मा पिछले 15 सालों से सक्रिय पत्रकार हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली से पत्रकारिता करने के बाद अरुण वर्ष 2008 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। हिंदी दैनिक अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरुआत करने के पश्चात राजस्थान पत्रिका व द मूकनायक जैसे प्रिंट व डिजिटल मीडिया संस्थानों में बतौर रिपोर्टर और एडिटर काम किया है। अरुण को 2013 में पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए ‘पण्डित झाबरमल पत्रकारिता पुरस्कार’ व वर्ष 2015 में प्रतिष्ठित ‘लाडली मीडिया पुरस्कार’ जीता है। अरुण उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मूल निवासी है।