Monday, February 24, 2025
HomeTop Newsबद्रीनाथ मंदिर के पूर्व पुजारी पर छेडछाड़ का मुकदमा दर्ज

बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व पुजारी पर छेडछाड़ का मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड। बदरीनाथ धाम के पूर्व मुख्य पुजारी रावल पर महाराष्ट्र की साध्वी द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. बदरीनाथ पुलिस ने पूर्व मुख्य पुजारी पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. बीते कल बदरीनाथ पहुंची महाराष्ट्र की साध्वी (64) ने थाना बदरीनाथ थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 1980 से 1994 तक प्रतिवर्ष बदरीनाथ के दर्शन के लिए आती थीं. उस वक्त बदरीनाथ के रावल विष्णु नंबूदरी थे. उन्होंने साध्वीं के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने इनकार कर दिया.

साध्वी ने आरोप लगाया कि तब से वह उसका पीछा करते रहे और उसके पीछे मुंबई तक आ गए. साध्वी ने दोनों उस पुजारी पर मुंबई में उसकी संपतियां हड़पने का प्रयास करने तथा पिछले कुछ सालों के दौरान उसके परिवार के पांच सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में गुमशुदगी में उनकी कथित भूमिका होने का आरोप लगाया है.

साध्वी ने पूर्व रावल पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप भी लगाया। चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि साध्वी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content