नई दिल्ली। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुंच गई प्रियंका चोपड़ा काफी महंगी हो गई हैं. मीडिया में इन दिनों इस बात की चर्चा जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा सिने अवॉर्ड में हिस्सा लेने इंडिया आ रही हैं. इसमें परफार्मेंस के लिए प्रियंका ने एक मिनट के लिए 1 करोड़ रुपए मांगे हैं. इन अवार्ड शो में प्रियंका के पांच मिनट परफार्मेंस की बात कही जा रही है, जिसके लिए वो 4 से 5 करोड़ रुपए फीस लेंगी.
खबर के मुताबिक जी सिने अवार्ड में वह 19 दिसंबर को हिस्सा लेने आएंगी, इसका टीवी पर प्रसारण नए साल के मौके पर अगले महीने दिखाया जाएगा. बता दें कि प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘Isn’t It Romantic’ और ‘A Kid Like Jake’ आने वाली है.

डॉ. पूजा राय पेशे से शिक्षिका हैं। स्त्री मुद्दों पर लगातार लेखन के जरिय सक्रिय हैं। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘आधी आबादी का दर्द’ खासी लोकप्रिय हुई थी।