नई दिल्ली। कांग्रेस में अपनी भूमिका निभाने को तैयार प्रियंका गांधी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपनी योजना तैयार कर ली है. खबर है कि पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने और अपने साथ जोड़ने के लिए प्रियंका ने ‘पर्सनल टच’ की योजना तैयार की है. इसके तहत प्रियंका गांधी अब सीधे प्रदेश के लोगों से संवाद करेंगी.
नई योजना के तहत प्रियंका गांधी की टीम ने पूर्वी यूपी के सभी जिलाध्यक्षों से अपने जिले में पार्टी के 15 अहम नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची मांगी है. जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र के 15 महत्वपूर्ण नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम, नंबर, पता और मेल आईडी मुहैया करवाएं. दरअसल प्रियंका की टीम ने यह मांग इसलिए की है क्योंकि प्रियंका गांधी इन सभी के साथ व्यक्तिगत तौर पर संपर्क में रहेंगी. दरअसल, प्रियंका गांधी का मानना है यूपी की सियासत में कांग्रेस को दुबारा खड़ा करने के लिए सबसे पहले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना होगा. और इसके लिए उनको आलाकमान के करीब होने का भरोसा देना होगा.
खबर है कि प्रियंका पूरा ब्यौरा लेने के बाद इन सभी के संपर्क करेंगी. दिल्ली में 7 फरवरी को कार्यभार संभालने के बाद प्रियंका यूपी के दौरे पर लखनऊ जाएंगी तो जिलाध्यक्षों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से मुलाकात के साथ ही इन लोगों से भी व्यक्तिगत मुलाकात करेंगी.