Monday, March 10, 2025
Homeखेलप्रो कबड्डी लीग: पटना ने बेंगलुरू को दी 36-32 से शिकस्त

प्रो कबड्डी लीग: पटना ने बेंगलुरू को दी 36-32 से शिकस्त

रांची। आखिरी पलों में कप्तान रोहित कुमार का जुझारू प्रदर्शन भी बेंगलुरू बुल्स को जीत नहीं दिला सका. उसे मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में मेजबान टीम पटना पाइरेट्स ने चार अंकों के अंतर हरा दिया. हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में पटना ने बेंगलुरू को 36-32 से मात दी. पूरे मैच में पिछड़ती दिखी मेहमान टीम को कप्तान ने किनारे लगाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे.

रोहित ने 14 रेड अंक लिए. पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल ने 11 अंक लिए, मोनू ने 12 अंक अपने खाते में डाले. पहले हाफ से ही बेंगलुरू प्रदीप और मोनू के दबाव में दिख रही थी. पाचवें मिनट तक आते-आते उसने 5-2 की बढ़त ले ली थी. खेल जैसे आगे बढ़ता गया बेंगलुरू पिछड़ती चली गई. प्रदीप और मोनू ने उसे बैकफुट पर ढकले दिया. इन दोनों को पकड़ने के प्रयास में बेंगलुरू ने हड़बड़ी की और अंक लुटाए.

दूसरे हाफ में पटना ने 25-13 की बढ़त ले ली थी. पटना ने यहां से अपने स्कोरबोर्ड को लगातार चालू रखा और 34-17 की बढ़त ले ली. अंतिम बचे तीन मिनट में बेंगलुरू ने पटना को ऑल आउट कर स्कोर 28-36 कर वापसी की उम्मीद जगाई. रोहित ने यहां सफलता हासिल करते हुए अंक लिए लेकिन बेंगलुरू अंत में चार अंकों के अंतर से हार गई.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content