Saturday, January 11, 2025
HomeTop Newsनंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ के बहुजन संगठनों ने...

नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ के बहुजन संगठनों ने खोला मोर्चा

 छत्‍तीसगढ के पेरियार के नाम से विख्‍यात 84 वर्षीय श्री नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में देश के तमाम हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित संविधान चौक जिसे अंबेडकर चौक भी कहते हैं, वहां भी छत्तीसगढ़ के सामाजिक, जनवादी, प्रगतिशील और जन संगठनों ने संयुक्त रूप से एक साथ आकर नंद कुमार बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में दो दर्जन से ज्यादा संगठन शामिल रहें। संयुक्त मोर्चा की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि भारत एक ऐसा देश है, जब एक समुदाय विशेष जंतर मंतर दिल्‍ली में संविधान की प्रतियां जलाता है, मनुस्‍मृति को लागु करने के नारे लगाता है, तब गिरफ्तारियां नही होती। संविधान के हक-अधिकार, आरक्षण, जाति जनगणना के खिलाफ बोलने या लिखने से गिरफ्तारियां नही होती। लेकिन एक 84 साल के बुजुर्ग की गिरफ्तारियां होती है, जिन्‍होंने उनकी ही बात को दोहराया है।

कहा गया है कि नंद कुमार बघेल छत्तीसगढ़ में लंबे समय से बहुजन जागृति के संदर्भ में कार्य करते आ रहे है। यह समझने की जरूरत है कि असल परेशानी उन्‍हे इनके भाषण से नहीं है। शिकायतकर्ताओं की परेशानी है कि एक ओबीसी मुख्‍यमंत्री जिन्‍होंने ओबीसी आरक्षण हेतु ओबीसी गणना का आदेश दिया है, ताकि ओबीसी के आरक्षण का मार्ग प्रसस्‍त हो सके। उन्‍हे परेशानी है कि देश के अजा अजजा ओबीसी एवं अल्‍पसंख्‍यक को जगाने में नंद कुमार बघेल निर्णायक भूमिका में है। भेदभाव पूर्ण ब्राम्‍हणवादी व्यवस्था का वे विरोध करते है, लेकिन कई ब्राम्‍हण उनके शार्गिद है। चंद ब्राह्मणों को इसी से परेशानी है की ओबीसी सामाज आज जाग रहा है और जातीय गुलामी को तोड़ने की ओर अग्रसर है। वे आज अपने संवैधानिक हको को मांग रहे हैं। इसी बहाने वे ओबीसी मुख्‍यमंत्री को ही निशाना बनाना चाहते हैं।

वे लोग जो भुपेश बघेल के मुख्‍यमंत्री बनने के पहले से नंदकुमार बघेल को जानते हैं, उन्‍हे मालूम है कि वे वंचित समुदाय अजा अजजा ओबीसी एवं अल्‍पसंख्‍यक के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं। उनकी पहचान एक लेखक, किसान नेता एवं ओबीसी-बहुजन नेता के रूप में पहले से है। ऐसी स्थिति में उनकी गिरफ्तारी एक षडयंत्र का हिस्‍सा है। जिसकी हम निंदा करते है। समस्‍त अजा अजजा ओबीसी एवं अल्‍पसंख्‍यक समाज को इस गिरफ्तारी की निंदा करनी चाहिए।

छत्‍तीसगढ के पेरियार के नाम से विख्‍यात 84 वर्षीय श्री नंदकुमार बघेल की आज गिरफ्तारी हो गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों नंदकुमार बघेल ने यूपी में एक स्‍टेटमेंट दिया था जिसे ब्राह्मण विरोधी कहा जा रहा है। इसी मामले में एक ब्राह्मण गुट की शिकायत पर उनकी गिरफ्तारी की गई। श्री नंदकुमार बघेल ने कहा था ’ब्राम्‍हण विदेशी है उन्‍हे गंगा से वोल्‍गा भेजा जाना चाहिए।’ यहां पर ब्राह्मण को विदेशी कहे जाने पर आपत्ति है। अगर ये आपत्ति सही है तो सबसे पहले उन्‍हें जेल भेजा जाना चाहिए जिन ब्राह्मणों ने अपने आपको विदेशी होने की बात कही है। जैसे वोल्‍गा से गंगा में महापंडित राहुल सांस्‍कृतयायन, भारत एक खोज में पंडित जवाहर लाल नेहरू, लोकमान्य तिलक आदि आदि।

ज्ञात हो कि नंद कुमार बघेल को एक वर्ग विशेष के खिलाफ तथाकथित टिप्पणी करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उन्हें 15 दिनों के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। अब 21 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

विनीत
डॉ० गोल्डी एम० जॉर्ज
छत्तीसगढ़ नागरिक संयुक्त संघर्ष समिति

सहभागी संगठन:
दलित मुक्ति मोर्चा, दलित स्टडी सर्कल, दलित मूवमेंट असोसीएशन, जाति उन्मूलन आंदोलन, भारतीय संवैधानिक समाज, छत्तीसगढ़ पिछड़ा समाज, सामाजिक न्याय मंच, छत्तीसगढ़ महिला अधिकार मंच, महिला मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ महिला जागृति संगठन, सबला दल, छत्तीसगढ़ बाल श्रमिक संगठन, राष्ट्रीय आदिवासी संगठन, बिरसा अम्बेडकर छात्र संगठन, संयुक्त ट्रेड यूनियन काऊंसिल, अलाइयन्स डिफ़ेंडिंग फ़्रीडम, इंडिया, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम, खीस्तीय जन जागरण मंच, यंग मेन्स क्रिश्चयन ऐसोसिऐशन, रायपुर, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फैलोशिप, मुस्लिम खिदमत संघ, यंग मुस्लिम सोशल वेलफेयर सोसायटी, छत्तीसगढ़ बैतुलमाल फाउंडेशन, तथागत संदेश परिवार, पी०यू०सी०एल छत्तीसगढ़, इंसाफ, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, छत्तीसगढ़ नागरिक विकास मंच, सिरसा, छत्तीसगढ़, कसम, छत्तीसगढ़, अखिल भारतीय समता सैनिक दल रायपुर

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content