Thursday, April 24, 2025
HomeTop Newsमोहम्मद पैगंबर की वंशज हैं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ- रिपोर्ट

मोहम्मद पैगंबर की वंशज हैं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ- रिपोर्ट

मोरक्को के अखबार की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है. अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किया गया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर की वंशज हैं. इतिहासकारों ने यह दावा ब्रिटेन के शाही परिवार के वंशावली की 43 पीढ़ियों को खंगालने के बाद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की महारानी वाकई पैगंबर की 43वीं वंशज हैं.

इतिहासकारों के मुताबिक एलिजाबेथ द्वितीय की ब्‍लडलाइन 14वीं सदी के अर्ल ऑफ कैंब्रिज से है और यह मध्‍यकालीन मुस्लिम स्‍पेन से लेकर पैगंबर की बेटी फातिमा तक जाती है. फातिमा हजरत मोहम्मद की बेटी थीं और उनके वंशज स्पेन के राजा थे, जिनसे महारानी का संबंध बताया जा रहा है. इसी वजह से, महारानी को मोहम्मद का वंशज कहा जा रहा है. आपको बता दें कि इस्लाम का आरम्भ स्पेन में 711 ईसवी में अरब के बनी उमैय्या के शासनकाल में हुआ था.

इससे पहले साल 1986 में शाही वंश पर अध्ययन करने वाली संस्था बर्क्स पीरगे के पब्लिशिंग डायरेक्टर हैरल्ड बी ब्रूक्स बेकर ने भी यह दावा किया था. बर्क्स पीरगे ने अपने दावे में कहा था कि महारानी मुस्लिम राजकुमारी जाइदा के परिवार से हैं. यह दावा किया गया कि अलमोराविद्स ने जब अब्बासी सल्तनत पर हमला किया तो जाइदा अपनी जान बचाने के लिए स्पेन के राजा किंग अल्फोंसो छठे के दरबार में पहुंच गई थी. वहां उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया और किंग से शादी करके अपना नाम इसाबेला रख लिया. किंग से उनको एक लड़का पैदा हुआ जिनका नाम सांचा था. थर्ड अर्ल ऑफ कैंब्रिज रिचर्ड ऑफ कौन्सबर्ग सांचा के वंशज थे जो इंग्लैंड के किंग एडवर्ड तृतीय के पोते थे.

इनपुट नवभारत टाइम्स से भी

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content