शिमला। हिमाचल प्रदेश से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर यह है कि एक दलित युवक को जातिवादी युवकों ने इसलिए पीट-पीट कर मार डाला, क्योंकि वह अपनी गाड़ी उनसे आगे चला रहा था. घटना शिमला से करीब 120 किलोमीटर दूर नेरवा इलाके में बीते शुक्रवार को घटी.
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक 24 साल का रजत अपनी मां को लेने के लिए जा रहा था। जब वह नेरवा बाजार से गुजर रहा था तो पीछे से एक स्विफ्ट कार में आ रहे तीन स्थानीय युवकों ऋषभ भिकटा (19) ,कार्तिक लोथता (20) और निखिल, जिनका संबंध राजपूत समाज से था जोर जोर से हॉर्न बजाकर साइड मांगने लगे. वो रजत को लगातार गालियां देने लगें कि दलित होकर वह कैसे उनके आगे चल सकता है.
चूंकि सड़क तंग थी इसलिए रजत पास नहीं दे पाया. इससे भड़के तीनों जातिवादी गुंडे रजत को गाड़ी से खींचकर पीटने लगे. हालांकि तब ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने बीच-बचाव कर मामला सुलझा दिया, लेकिन आरोपी अगले मोड़ पर रुककर रितेश का इंतजार करने लगे. आरोपियों ने बीच सड़क में अपनी गाड़ी रोककर रितेश का रास्ता रोक लिया और उसे बेरहमी से पीटकर फरार हो गए. थोड़ी ही देर में जब रितेश के परिजनों को पता चला तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और उसे खून से लतपथ बेहोश पाया. उसे नेरवा के स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों ऋषभ भिकटा ,कार्तिक लोथता और निखिल को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ IPC की धारा 341, 223, 506, 302 और SC/ST एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सिरमौर जिला के बसपा नेता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था.
Read it also-बिहार के छपरा में जातीय गुंडागर्दी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये आप हमें paytm (9711666056) कर सकतें हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।