Saturday, April 19, 2025
HomeTop Newsनई कांग्रेस कार्य समिति से इन दिग्गजों की हुई छुट्टी, ये नए...

नई कांग्रेस कार्य समिति से इन दिग्गजों की हुई छुट्टी, ये नए चेहरे शामिल

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की नई कार्य समिति (CWC) का गठन कर दिया है. नई टीम में राहुल गांधी ने युवा चेहरों और अनुभवी नेताओं को एक साथ लेकर चलने की कोशिश की है. हालांकि इस टीम से सालों से पार्टी में जमें तमाम दिग्गज नेताओं की छुट्टी हो गई है. पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने एक बयान जारी कर बताया है कि सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं.

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य

जिन लोगों को कार्य समिति में जगह दी गई है, उनमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी का नाम शामिल है.

इनके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा और गैखनगम के नाम भी कांग्रेस कार्य समिति में हैं.

स्थायी आमंत्रित सदस्य

सीडब्ल्यूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्यों में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट, तारिक हमीद कारा, पी सी चाको, जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पी एल पूनिया, रणदीप सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव सातव, शक्तिसिंह गोहिल, गौरव गोगोई और ए. चेल्लाकुमार शामिल हैं.

विशेष आमंत्रित सदस्य

विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर कुलदीप विश्नोई, इंटक के अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव, केएच मुनियप्पा, अरूण यादव, दीपेंद्र हुड्डा, जितिन प्रसाद, एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लालजीभाई देसाई को शामिल किया गया है.

कार्य समिति में जो नए नाम शामिल किए गए हैं, उनमें

ओमान चांडी, तरुण गोगोई, सिद्धारमैया, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, तमरध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैखंगम

CWC से बाहर हुए नेता

बीके हरिप्रसाद, सीपी जोशी, दिग्विजय सिंह, हेमो पूर्वा सैकिया, जनार्दन द्विवेदी, कमल नाथ, मोहन प्रकाश, सुशील कुमार शिंदे, सुशीला तिरिया, आशा कुमारी, ए चेला कुमार, कर्ण सिंह, ऑस्कर फर्नांडीज और के एच मुनियप्पा का नाम शामिल है.

करन कुमार

Read it also-धर्म और जाति के सवाल पर बोले राहुल गांधी

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

 

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content