नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में सबसे बड़ा बदलाव किया है. राहुल गांधी ने बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी का संगठन महासचिव बनाया गया है. अब तक इस जिम्मेदारी को जनार्दन द्विवेदी देख रहे थे. जनार्दन द्विवेदी सोनिया गांधी के बेहद करीबी और भरोसेमंद हैं और लंबे वक्त तक इस पद पर रहें.
अशोक गहलोत को यह बड़ी जिम्मेदारी देने के पीछे दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन को माना जा रहा है. चुनाव के वक्त गहलोत पार्टी के गुजरात प्रभारी थे. काफी शांत स्वभाव के गहलोत 1998-2003 और फिर 2008-2013 तक दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं. यह महत्वपर्ण जिम्मेदारी देने से पहले कांग्रेस ने गहलोत से गुजरात के प्रभारी की जिम्मेदारी वापस ले ली थी. पिछले साल कांग्रेस ने गुजरात चुनावों से पहले अप्रैल में गहलोत को एआईसीसी का महासचिव बनाया था.
गहलोत की जगह राजीव सातव को गुजरात का प्रभारी बनाया गया. राजीव सातव यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं और राहुल गांधी के करीबी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह को ओडिशा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वह बीके हरिप्रसाद की जगह लेंगे. यह जगह हरिप्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली थी. इसके अलावा लालजी देसाई को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल का मुख्य आयोजक नियुक्त किया है, वह महेंद्र जोशी की जगह लेंगे.