Friday, January 10, 2025
Homeराजनीतिशिक्षा में खर्च पर गुजरात देश में 26 वें स्थान पर क्यों?

शिक्षा में खर्च पर गुजरात देश में 26 वें स्थान पर क्यों?

rahul-modi

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावमें पीएम मोदी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने हर रोज एक सवाल पूछने का फैसला किया है. इसी के तहत आज उन्होंने चौथा सवाल दागा है. गुजरात मॉडल पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने ट्वीटर पर पूछा कि सरकारी शिक्षा में खर्च पर गुजरात देश में 26 वें स्थान पर क्यों है. सरकारी स्कूल और कॉलेजों की कीमत पर शिक्षा का व्यापार किया गया है. महंगी फीस की मार हर छात्र पर पड़ी है. इस तरह न्यू इंडिया का सपना कैसे पूरा होगा.

आपको बता दें कि शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने तीसरा सवाल किया था उन्होंने पूछा ‘‘प्रधानमंत्री से मेरा तीसरा सवाल है कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपये की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया.’

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. एक ओर जहां बीजेपी ने राहुल गांधी के धर्म पर सवाल उठाए हैं तो राहुल ने खुद को शिवभक्त बताते हुए कहा है कि वह धर्म के नाम पर दलाली नहीं करना चाहते हैं.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content