नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर राहुल गांधी लगातार हमलावर बने हुए हैं. अपने नए बयान में राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं करते, हम उन्हें सोने नहीं देंगे. दरअसल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही कांग्रेस पार्टी उत्साह में दिख रही है. राहुल गांधी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तीन राज्यों में सरकार बनते ही उन्होंने छह घंटे के अंदर दो राज्यों में किसानों के कर्ज़ माफी की घोषणा कर दी. उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे राज्य में वे घोषणा करने वाले हैं.
नरेंद्र गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को साढ़े चार साल हो चुके हैं और पीएम मोदी ने किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया है. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप पसीना बहाते हैं. हम आपकी आवाज़ उठाते हैं.’ उन्होंने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी किसानों का कर्ज़ माफ नहीं करेंगे हम उनको सोने नहीं देंगे.
राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने दस दिन में कर्ज़ माफ करने का वादा किया था लेकिन हमने सिर्फ एक दिन में करके दिखा दिया. किसानों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी बाकी सारी विपक्षी पार्टियों को लेकर आपके साथ खड़ी होगी. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने सरकार बनाई है. सरकार बनते ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज़ माफ करने की घोषणा कर दी थी.
इसे भी पढ़ें-बदलेगा पाटीदार आंदोलन का चेहरा, हार्दिक पटेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।