नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की तैयारी में हैं. आज सोमवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय जाकर अध्यक्ष पद का नामांकन भर दिया. इसके बाद उनका पार्टी का अध्यक्ष बनने का रास्ता करीब-करीब पूरी तरह साफ हो चुका है. राहुल के नामांकन दाखिले के दौरान उनके साथ सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. आज नामांकन की आखिरी तारीख थी. नामांकन के बाद कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी को बधाई दी है.
पांच तारीख को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 11 तारीख को नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख है और उसी दिन नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि राहुल गांधी का निर्विरोध चुना जाना तय है. राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे जो इस पद पर 19 साल से इस पद पर हैं. सूचना है कि राहुल गांधी नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे. वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और अहमद पटेल तथा पार्टी के मुख्यमंत्री प्रस्तावक के रूप में पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे. इस मौके पर देश के पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के डार्लिग हैं और वह पार्टी की महान परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.