नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दनादन हमला कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हालिया संवाद कार्यक्रम का वीडियो शेयर कर कटाक्ष किया है. राहुल ने कहा कि अच्छा है कि उनके कार्यक्रम के सवाल-जवाब पहले से तय होते हैं, अगर ऐसा नहीं होता तो ‘हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती.’
राहुल गांधी ने सिंगापुर दौरे पर पीएम मोदी के एक कार्यक्रम के ऊपर तंज कसते हुए यह ट्वीट किया. राहुल ने मोदी के इस संवाद कार्यक्रम का एक अंश का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के सवाल-जवाब पहले से ही तय कर दिए जाते हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का सिंगापुर के नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनटीयू) में संवाद कार्यक्रम का वीडिया शेयर किया है. राहुल गांधी ने इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीटर पर चैलेंज किया था.
Read Also-राहुल गांधी के रिपोर्ट कार्ड में मोदी को A+