नई दिल्ली। गुजरात को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह भले ही ‘ऑल इज वेल’ का दावा कर रहे हों लेकिन सच यह है कि भाजपा गुजरात चुनाव को लेकर काफी डरी हुई है. जिस तरह से गुजरात में चुनाव की तारीखों को रोक कर रखा गया है, उससे भाजपा की स्थिति को समझा जा सकता है. तो वहीं अक्टूबर महीने में पीएम मोदी तीसरी बार गुजरात जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को फिर से गुजरात आएंगे. इस दौरे के दौरान वह वड़ोदरा और भावनगर जिलों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. गुजरात चुनाव की घोषणा को रोक लेने के समय ही कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष ने इसकी आशंका जाहिर की थी. अब वो बात सच हो गई है.
दरअसल पिछले करीब 15 सालों में भाजपा पहली बार गुजरात में नरेंद्र मोदी के बिना चुनाव लड़ रही है. मोदी गुजरात से बाहर हैं तो राहुल गांधी लगातार गुजरात का दौरा कर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी के एक के बाद एक हमले से मोदी और अमित शाह दोनों परेशान हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा के गुजरात मॉडल पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. तो साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री के विकास के दावे पर भी तंज कसा है. राहुल गांधी की गुजरात में सक्रियता को लेकर मोदी की बेचैनी को इसी से समझा जा सकता है कि पिछले गुजरात दौरे के समय मोदी का पूरा भाषण राहुल गांधी पर ही केंद्रित था. जाहिर है गुजरात चुनाव 2019 के चुनाव की रुपरेखा तय करने वाला होगा. और मोदी और शाह इसे किसी भी कीमत पर हारना नहीं चाहेंगे. फिलहाल तो गुजरात चुनाव मोदी बनाम राहुल गांधी होता दिखाई दे रहा है.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।