बाबासाहेब की प्रतिमा टूटने पर अम्बेडकरवादियों ने किया बवाल

जयपुर। एक बार फिर असमाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही भीम सैनिक व अंबेडकर आंदोलनकारी सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठे हो कर असमाजिक तत्वों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

युवाओं में आक्रोश देखकर पुलिस ने प्रशासन मामला शांत कराने में जुटी रही लेकिन प्रतिमा नहीं लगने तक युवा गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे. हालांकि पुलिस गिरफ्तारी तो ना कर पाई लेकिन मामले पर काबू पाने के लिए आनन-फानन में रातों रात खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगवा दी.

भीम आर्मी ने एफआईआर दर्ज करवाई. शुक्रवार की सुबह तक तो एरिया पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. सुबह में फिर वापस भीम सैनिक इकट्ठे हुए और आरोपियों को गिरफ्तार करवाने के लिए पुलिस थाना मालवीयनगर जयपुर में सभी युवा साथियों ने विरोध प्रदर्शन करके दो एफआईआर दर्ज करवाई व अल्टीमेटम दिया कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक के लिए प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. इसके साथ ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. भीम आर्मी के अध्यक्ष अमित लहरी (जयपुर), भीम आर्मी प्रदेश सचिव भागचन्द बैरवा, निवाई राहुल कलोशिया सवाई माधोपुर आदि लोग मौजूद थे.

किशन संगत

Read Also- धनकोट में मान्यवर कांशीराम और तथागत बुद्ध की प्रतिमा तोड़ी, बवाल

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.