
नई दिल्ली। राजस्थान के स्कूलों में बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए संतो का प्रवचन सुनाया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों की एक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार महीने के हर तीसरे शनिवार को छात्र स्कूल परिसर में संतों के प्रवचन सुनाए जाएंगे. साथ ही स्कूलों में बाल सभा का आयोजन किया जाएगा. विभाग ने हाल ही में शिविरा पंचांग जारी किया है. इस पंचांग के आधार पर हर तीसरे शनिवार को स्कूलों में राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक समाचारों की समीक्षा होगी और किसी महापुरुष या स्थानीय संत के प्रवचन सुनाए जाएंगे. महीने के पहले शनिवार को बच्चों को किसी प्रेरक संत के बारे में जानकारी दी जाएगी.
प्राप्त खबरों के मुताबिक वैसे तो पहले भी स्कूलों के अंदर बाल सभाओं का आयोजन किया जाता था लेकिन वह महज खानापूर्ति हुआ करती थी. मगर अब इसके लिए बकायदा कलेंडर जारी कर दिया गया है. बाल सभाओं में बच्चों को बालसरंक्षण संबंधित मुद्दों पर बाल चलचित्र, चित्रकला प्रतियोगिता आदि के जरिए बाल अधिकार और बाल संरक्षण के संबंध में जागरुकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी. इतना ही नहीं इसके साथ ही स्कूलों को बाल सभाओं और उत्सवों का रिकॉर्ड भी रखना होगा. चौथे शनिवार को साहित्य और महाकाव्यों पर प्रश्न व उत्तर का कार्यक्रम रखा जाएगा.
Read Also-शनिधाम वाले दाती महाराज पर रेप का मामला दर्ज